संभल, मई 23 -- संभल। गुन्नौर ब्लॉक परिसर में पुराने भवन जर्जर पड़े हुए हैं। इन भवनों को ढहाए (डिमोलिश) जाने की व्यवस्था विभाग नहीं कर रहा है। जिससे किसी दिन बड़ा हादसा सामने आ सकता है। गुन्नौर ब्लाक परिसर के ढाई दशक पहले बनाया गए पुराने भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। भवन की छते तक गिर गई है। दीवारें खड़ी हैं। इसी भवनों के पास सरकारी कार्यालय एवं ऑफिस बने हुए हैं जिसमें प्रतिदिन फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं और इन बिल्डिंगों के आसपास बैठते हैं ब्लॉक परिसर में बकरी एवं पशु चराने आते हैं कस्बे के बच्चे व बड़े वह भी इन बिल्डिंगों के आसपास इकट्ठा होते हैं। यह भवन कभी भी गिर सकते है। उसके बावजूद ब्लॉक विभाग इस भवन को ढहाने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को हादसे की आशंका सता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...