संभल, मई 26 -- गुन्नौर ब्लॉक परिसर में शौचालय न होने की समस्या ने जन सुविधा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ब्लॉक में आने वाले लोगों को दिक्कत होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। जिन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह स्थिति तब है जब गुन्नौर ब्लॉक के अंतर्गत 69 ग्राम पंचायतें आती हैं और यहां पर विकास कार्यों की निगरानी खुद बीडीओ द्वारा की जाती है। विकासखंड परिसर में शौचालय नहीं हैं, जिससे न सिर्फ फरियादी, बल्कि कर्मचारी भी असुविधा का सामना कर रहे हैं। शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि सभी सरकारी भवनों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इस संबंध में जब बीडीओ अखिलेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि ब्लॉक के बाहर रोड के किनारे नगर पंचायत द्वारा शौचालय बनाया गया है। इसलिए ब्लॉक परिसर में शौचालय नहीं...