संभल, जून 21 -- क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित गुन्नौर-नरौरा हाईवे पर बना बस स्टैंड और यात्री प्रतीक्षालय (यात्री शेड) इन दिनों बदहाली और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। छत का बड़ा हिस्सा गिर चुका है, दीवारें दरक चुकी हैं और कई स्थानों से सरिये बाहर निकल आए हैं। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका है। बारिश, तेज हवा या धूप हो, यात्रियों के पास अब पनाह लेने की भी कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है। सबसे चिंता की बात यह है कि जहां छत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, वहीं शेष संरचना भी कभी भी धराशायी हो सकती है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और स्थानीय प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना कर...