संभल, अप्रैल 22 -- गुन्नौर क्षेत्र में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश को अंजाम देने वाले सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। क्षेत्र के गांव अशफरनगर निवासी सोमवती पत्नी हरिशंकर ने अपने दामाद महिपाल पुत्र सुखराम, निवासी गांव धर्मपुर टप्पा वैश्य, थाना जरीफनगर, जिला बदायूं के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवती ने अपनी नाबालिग बेटी रजनी की सगाई उसकी मर्जी के खिलाफ महिपाल के परिवार में तय कर दी थी। जब रजनी ने अपने मौसेरे मामा बबलू निवासी कादराबाद, थाना जुनावई से अपनी माँ को सगाई रोकने के लिए कहने को कहा कि तब 25 फरवरी को दोनों में बहस हो गई। अगले दिन सोमवती ने बबलू, अजय और संजय पुत्रगण अनोखेलाल पर अपहरण, छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पोक्सो एक...