संभल, मई 30 -- गुन्नौर-नरौरा हाईवे पर बुधवार देर रात्रि एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया, जहां से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव भीकमपुर जैनी निवासी विनोद कुमार पुत्र तोताराम एवं गोधी यादव पुत्र नीहाल सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार देर रात नरौरा की ओर से किसी गांव में दावत खाकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे गोधी यादव को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि पीछे बैठे विनोद कुमार को भी चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से दो...