संभल, जुलाई 4 -- गुन्नौर, गुन्नौर नगर पंचायत की गशाला का निर्माण प्रस्तावित है और शासन के द्वारा पैसा भी उपलब्ध करवाया गया है लेकिन अभी तक गुन्नौर में गोशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया गुन्नौर नगर पंचायत की लापरवाही। गुन्नौर नगर पंचायत द्वारा सरकार के आदेश के बाद भी गोशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया जबकि सरकार की तरफ से पैसा भी गोशाला के लिए उपलब्ध कराया गया है लेकिन गुन्नौर नगर पंचायत द्वारा गायों के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई दे रही गुन्नौर नगर पंचायत अभी तक गायों के लिए ना तो गोशाला बनवा पाई और न ही कोई जमीन चिन्हित की गई गोशाला के लिए जबकि बीजेपी सरकार को लगभग 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं और लगातार भाजपा सरकार गायों को लेकर सतर्कता भर्ती हुई आ रही है, लेकिन गुन्नौर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा जबकि गुन्नौर नगर पंचाय...