संभल, जनवरी 20 -- गुन्नौर। तहसील परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। 166 वर्ष पुराने तहसील भवन परिसर में अब अधिवक्ताओं के लिए मल्टीस्टोरी चेंबर का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर बहजोई से आए जूनियर इंजीनियर द्वारा स्थल का सर्वे किया जा चुका है और जल्द ही निर्माण का विस्तृत एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। प्राचीन काल में यह क्षेत्र हिंदू राजाओं के शासन से जुड़ा रहा है। बाद में मुगल और ब्रिटिश काल में इसका नाम 'गुन्नौर' पड़ा। क्षेत्र में स्थित मखदूम शाह विलायत की दरगाह इसे धार्मिक पहचान प्रदान करती है। अंग्रेजी शासनकाल में वर्ष 1858 में गुन्नौर को तहसील का दर्जा दिया गया था। बार वेलफेयर एसोसिएशन गुन्नौर द्वारा लंबे समय से मल्टीस्टोरी चेंबर निर्माण की मांग की जा रही थी। अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और महासचिव सुरेश या...