संभल, जनवरी 24 -- विकासखंड गुन्नौर की ग्राम पंचायत छपरा के ग्रामीणों ने डीएम से गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मिलकर गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कार्य कराए ही सरकारी धनराशि निकाल ली गई है। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में भी भारी लापरवाही की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई रास्ते बदहाल हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों, मनरेगा भुगतान, सामग्री आपूर्ति और अभिलेखों की गहन जांच कराए जाने की मांग की गई। इस दौरान सुरेंद्र, अमन चौहान, स...