संभल, दिसम्बर 8 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के खेड़ामनी गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब अचानक एक किसान के घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीन भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं, जबकि घर में रखा लगभग एक लाख रुपये का सामान राख के ढेर में बदल गया। दमकल विभाग ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना जुनावई थाना क्षेत्र के गांव खेड़ामनी में रात करीब 11 बजे हुई। गांव निवासी किसान सत्यराम के घर में अचानक आग भभक उठी। आग की लपटें देखते ही देखते इतने फैल गईं कि आसपास के मकानों में भी अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर जुटे और आग बुझाने का प्रयास करते हुए तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्...