गिरडीह, मई 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना अंतर्गत गुनियाथर ओपी क्षेत्र के धरपहरी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ओपी प्रभारी के द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ कथित रूप से कहा सुनी व मारपीट करने का विरोध जताते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित जागेश्वर यादव, सुनील मुर्मू, सबदर अंसारी, नवलकिशोर राय, अहमद अंसारी, इस्माइल अंसारी, इमामेन अंसारी, अजित शर्मा, सुमेल मुर्मू आदि लोगों ने बताया कि गुनियाथर टोला धरपहरी गांव के कलीम अंसारी ने सोमवार शाम में अबुआ आवास ढलाई के लिए अहमद अंसारी के ट्रैक्टर से गिट्टी लाया था। जिसे लेकर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार ने कलीम अंसारी को उसके घर से बुलाकर गुनियाथर ओपी ले गये। जहां पूछताछ बगैर उसके साथ मारपीट की गई। ओपी से आने के बाद उसका एक अस्पताल में उपच...