नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- कहते हैं लाख छिपाने की कोशिश करें पर गुनाह छिपता नहीं है। यह खुद ही अपने होने की गवाही दे देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है देवरिया के नौशाद हत्‍याकांड में। नौशाद के कत्‍ल की आरोपी उसकी पत्‍नी रजिया सुल्‍तान ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन बस एक चूक ने चंद घंटों के अंदर उसे घर की महफूज चहारदीवारी से सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, रजिया और कत्‍ल में साथ देने वाले उसके प्रेमी रोमान और रोमान के दोस्‍त ने जिस सूटकेस में नौशाद की लाश का पैक किया उससे एयरपोर्ट का टैग और पासपोर्ट की फोटो कॉपी निकालना भूल गए। बस इन्‍हीं दो सबूतों से पीछा करते-करते पुलिस रजिया तक पहुंच गई। इसके बाद भी रजिया ने पुलिस को उलझाने की काफी कोशिश की लेकिन चंद सवालों में टूट गई और आखिरकार सारा सच उगल दिया। पति और बेटी के साथ अब तक हंसी-खु...