मुख्य संवाददाता, जुलाई 23 -- पारस अस्पताल में सजायाफ्ता कैदी चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपित तौसीफ उर्फ बादशाह ने गुनाह कबूल कर लिया है। तीन दिनों की रिमांड के पहले दिन मंगलवार को उसने पुलिस को इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के बारे में जानकारी भी दी। बताया जाता है कि इस हत्याकांड में नौ लोगों की संलिप्तता है। सभी की पहचान कर ली गई है और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सूत्रों की मानें तो उसने यह भी बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बलवंत ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह को खबर दी थी। पुलिस के सामने तौसीफ की आवाज नहीं निकल रही थी। काफी पूछताछ करने के बाद उसने घटना से जुड़ी जानकारी देनी शुरू की। सूत्र बताते हैं कि उसने यह भी बताया कि हरेक शूटरों को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात कही गई थी। सुपारी शे...