प्रयागराज, फरवरी 4 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को प्रयागराज के प्रवास पर रहे। दिल्ली में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी को क्राइम ब्रांच से नोटिस जारी होने पर उठे सियासी शोर पर नकवी ने तल्ख टिप्पणी की। नकवी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गुनाहों के गटर पर आईएनडीआईए गठबंधन का शटर लगाकर बचने की कवायद कामयाब नहीं होगी। मोदी सरकार की करप्शन पर जीरो टालरेंस की नीति से कोई भी खुद को बचा नहीं पाएगा। गलत करने वाले जेल जाएंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी देश व समाज के लिए नुकसानदायक है। भ्रष्टाचार के कीड़े को पूरी तरह खत्म करना होगा। वर्तमान सरकार देश हित में विकास के काम पारदर्शी तरीके ...