नवादा, मार्च 11 -- नवादा, नगर संवाददाता।गुनाहों की माफी के महीने रमजान के इस्तकबाल में मुस्लिम जुट गए हैं। माह-ए-रमजान दस्तक देने को तैयार है। रोजेदारों को चांद के दीदार का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को चांद दिख सकता है और मंगलवार से पहले रोजे की शुरुआत हो सकती है। रोजे और इबादत का सिलसिला शुरू होने के साथ ही कुरआन की तिलावत की सदाएं तेज हो जाएंगी। पवित्र माह रमजान की आमद के मद्देनजर हाफिजे कुरआन कमर कस कर तैयार होने लगे हैं। मदरसों एवं दरसगाहों में कुरआन की मश्क (अभ्यास) का दौर भी परवान पर है। रहमतों व बरकतों का महीना रमजान मुबारक शुरू होने वाला है। ऐसे में मुस्लिम इलाकों में माह-ए-मुकद्दस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता मौलाना अरशद अफजली ने बताया कि सोमवार को अगर 29...