पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर/कलीनगर। जलस्तर कम होते ही शारदा नदी ने अपनी तबाही को मचाना शुरु कर दिया है। नदी ने गुनहान क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के घरों को अपने आगोश में लेते हुए वजूद मिटा दिया है। तेजी के साथ हो रहे कटान से ग्रामीणों की चिंता भी काफी बढी हुई है। ग्रामीण घरेलू सामान को समेटकर सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं। इधर ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव आजादनगर में भी कटान लगातार जारी है। नदी में कई एकड गन्ने की फसल समा चुकी है। कलीनगर क्षेत्र के गांव गुनहान में शारदा नदी का कटान तेजी से हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। अनिल मजूमदार, गोलक गायन, प्रभास मंडल, कार्तिक सरकार, विष्णु मंडल, प्रेस मंडल, समीर दास, बिजन मंडल आदि के कच्चे और पक्के एक दर्जन से अधिक मकान नदी में समा रहे हैं। इसके साथ ही कृषक भूमि भी...