बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया, संवाददाता। जिले में गलनभरी ठंड का कहर पिछले कई दिनों से जारी है। बुधवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरुर मिली, लेकिन शाम ढलते ही गलन का प्रकोप बढ़ गया। फिलहाल पारा न्यूनतम आठ डिग्री व अधिकतम 17 डिग्री पहुंच गया है। ठंड से सक्षम लोगों पर तो खास प्रभाव नहीं दिखा, लेकिन हाशिए के लोग सार्वजनिक स्थलों पर ठिठुरते रहे। नगरपालिका की ओर से शहर के 17 स्थान अलाव जलाने के लिए चिन्हित किये गये हैं लेकिन चार से पांच जगह केवल कोरमपूर्ति के लिए अलाव के लिए लकड़ी गिराई गई है। तहसीलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को हर प्राकृतिक आपदा में लोगों को राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की ओर से दी गयी है। लेकिन गलन भरी ठंड से बचाव को इंतजाम तहसीलों में नहीं है। शहर के दुकानदारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को ठंड से न...