मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पिछले दो दिनों से मुंगेर के मौसम में स्थिरता बनी हुई है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। ऐसे में, आज विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती भी इसी गुलाबी ठंड एवं गुनगुनी धूप वाले मौसम में होने जा रही है। सुबह 10 बजे तक हल्की पछिया हवा के साथ हल्की ठंड बनी रहेगी, जिसके बाद धूप की गर्माहट मतगणना केंद्रों के आसपास की हलचल में ऊर्जा भर देगी। कुल मिलाकर, मुंगेर में आज का दिन सुहावना, शांत और लोकतांत्रिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार, आज मुंगेर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह के समय हल्की गुलाबी ठंड का असर महसूस किया जाएगा, जबकि दिन चढ़ने के साथ गुनगुन...