बदायूं, जुलाई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि ड्रोन जैसी अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि असली खतरा आपराधिक तत्वों से होता है। ऐसे में सतर्क रहना और रात के समय गांव की निगरानी करना जरूरी है। उन्होनें सुरक्षा समिति के सदस्यों से कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे मारपीट करने की बजाय पकड़कर पुलिस को सूचना दें, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...