बदायूं, अगस्त 15 -- श्री बलदेव धाम गुधनी में गुरुवार का दिन आस्था, भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और जय बजरंग बली के गगनभेदी नारों के बीच 21 फीट ऊंची हनुमान जी की दिव्य प्रतिमा का भव्य पूजन संपन्न हुआ। धाम के प्रधान महंत आचार्य ललितेश्वरानंद महाराज ने श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन कर प्रतिमा को भक्तों के दर्शन हेतु समर्पित किया। अब सड़क से गुजरते वाले सभी श्रद्धालुओं को भी हनुमान जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। आचार्य ललितेश्वरानंद महाराज ने बताया इस विराट प्रतिमा का निर्माण के लिये पिछले तीन वर्षों से निरंतर प्रयास जारी था। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए धाम परिसर में भव्य धर्मशाला का निर्माण भी तेज़ी से हो रहा है। पूजन अवसर पर धाम परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजन केसरिया पर...