बदायूं, मई 3 -- क्षेत्र के गांव गुधनी में आर्य समाज की ओर पांच दिवसीय शिक्षा संस्कृति संस्कार पर्यावरण तथा राष्ट्रभक्ति के लिए समर्पित यज्ञ महोत्सव पांच से नौ जून तक मनाया जाएगा। आचार्य संजीव रूप ने बताया कि महोत्सव के प्रचार का कार्य आरंभ हो गया है। शुक्रवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को आचार्य संजीव रूप ने निमंत्रण दिया।आचार्य संजीव रूप ने बताया एक जून से बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए आर्य वीर दल शिविर लगाया जाएगा। पांच जून को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आठ जून को पूर्णाहुति के साथ विराट कवि सम्मेलन भी होगा। नौ जून को भंडारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...