बदायूं, मई 8 -- बदायूं। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने युवक के ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। परिवार वालों का आरोप है कि पहले भी युवक का ससुराल वालों से विवाद रहा है। युवक की मौत से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह स्वयं ससुराल वालों पर आरोप लगाता दिख रहा है। फिलहाल बिसौली कोतवाली पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गुधनी खौसरा गांव का है। यहां के रहने वाले संजीव कुमार 26 पुत्र चंद्रपाल की मौत के बाद परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक संजीव के भाई गनेश ने बताया कि संजीव की ससुराल वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर में है। संजीव के ससुराल वालों ने 6 मई को उसे अपनी पत्नी ...