चक्रधरपुर, जून 13 -- सोनुवा, संवाददाता। मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने गुदड़ी के राजगांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की जन समस्याओं पर चर्चा किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में नेटवर्क मोबाईल नेटवर्क की समस्या के कारण प्रखंड कार्यालय के काम और अन्य कार्यों में हो रही समस्या को रखा। इसपर विधायक ने कहा कि गुदड़ी प्रखंड में मोबाईल नेटवर्क की समस्या को लेकर वो गंभीर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार के मुख्यमत्री के साथ साथ भी इस बिंदु पर कई बार चर्चा किया है। कई जगहों में एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि गुदड़ी और लोढ़ाई में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। विधायक ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क की समस्या दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा...