चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- सोनुवा। झामुमो गुदड़ी प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील बूढ़ की अध्यक्षता में हुई। राजगांव में जोन बरजो के घर के पास आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के जिला सचिव सह गुदड़ी प्रखंड पर्यवेक्षक राहुल आदित्य उपस्थित थे। बैठक में गुदड़ी के 28 बूथों पर बीएलए टू की नियुक्ति और आगामी 14 अक्तूबर को गोईलकेरा में आयोजित होने वाले शहीद देवेन्द्र माझी के सभा में गुदड़ी प्रखंड के सभी पंचायत से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागिदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से रोलन बरजो, प्रेम लोमगा, सुनील लोमगा, कोमल बरजो, जेबियर खेसरा, सिमोन सुरीन, मदन बोदरा, जॉन बरजो सहित प्रखंड और पंचायत कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...