चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- सोनुवा, संवाददाता। गुदड़ी प्रखंड के सुदूर कमरोड़ा पंचायत के जतरमा गांव में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। शिविर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। शिविर में आभा कार्ड व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। लेकिन, आयुष्मान कार्ड नहीं बना। इससे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए करीब 8 से 10 किमी पैदल चलकर जतरमा पहुंचे ग्रामीण निराश होकर बैरंग लौट गये। शिविर में आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से पंचायत के मुखिया दाऊद बरजो व ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। लेकिन, मंगलवार को शिविर आयोजित होगी या नहीं इस पर कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। शिविर में उपस्वास्थ्य केंद्र बड़ाकेशल के एएनएम आशालता, नूतन सुरीन, सुशीला सेरेंग, शिरिश सुरीन, एमपीडब्ल्यू प्रीतिश, जैकी, फूलचांद, कार्तिक राउत समेत कई स्वास्थ्य ...