हरदोई, जून 6 -- हरदोई। संवाददाता हरदोई जिले में माधोगंज विकास खण्ड के गांव सेलापुर निवासी किसान राजबहादुर पटेल के पुत्र शिवम पटेल ने खुद की मेहनत से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) में वैज्ञानिक बनकर जनपद का नाम रोशन किया है। जैसे ही होनहार बेटे की कामयाबी की खबर क्षेत्र में हुई तो लोग परिवार को बधाई दे रहे हैं। सेवानिवृत्त आर्मी सैनिक व छात्र के चाचा संजय पटेल ने बताया कि भतीजे ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल से करने के बाद इण्टरमीडिएट एसएचआर इंटर कॉलेज भिठाई से किया। फिर हमीरपुर जनपद के एक कॉलेज में बीटेक एनआईटी की डिग्री हासिल की। पूना में मैकेनिकल इंजीनियर पद पर नौकरी भी की। चाचा ने बताया कि उसके कदम यहां तक नहीं ठहरे। शिवम ने यूपीएससी प्री भी पास कर लिया था। इसरो में वैज्ञानिक बनने की चाह ने उसका हौसला बढ़ाया...