जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर वरीय संवाददाता टाटानगर स्टेशन की पुनर्विकास योजना को लेकर रेलवे बागबेड़ा गुदड़ी बाजार के दुकानदारों को तीसरा नोटिस देने लगा है। इससे 60-70 वर्ष पहले से लीज पर जमीन लेकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों में हड़कंप है, क्योंकि रेलवे ने अबतक हटाने के साथ पुनर्वास की जानकारी नहीं दी है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर टाटानगर रेलवे के इंजीनियरिंग कर्मचारी डेढ़-दो महीने से गुदड़ी बाजार के दुकानदारों को नोटिस देकर जमीन खाली कराने का आदेश लगातार दे रहे हैं। हालांकि, रेलवे जमीन खाली कराने की प्रक्रिया कब शुरू करेगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन व्यवसायी दूसरी दुकान की तलाश में जुटे हैं। रेलवे ने स्टेशन चौक से कीताडीह रोड में भी करीब डेढ़ दर्जन लीजधारी दुकानदारों को नोटिस दिया है, जहां किसी भी समय रेलवे का बु...