भभुआ, जुलाई 5 -- बारिश के पानी की तेज धार से पिछले दिनों क्षतिग्रस्त को गई थी पुलिया अधौरा व चैनपुर के अलावा यूपी को भी जोड़ती है गुदरी की पुलिया (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के तेल्हाड़ कुंड से गुदरी जानेवाले छलका पर बन रही पुलिया के 10 दिनों पहले क्षतिग्रस्त होने के बाद दुबारा निर्माण शुरू नहीं कराया जा सका। यह पुलिया अधौरा व चैनपुर प्रखंड के अलावा उत्तर प्रदेश को भी जोड़ती है। इस पुलिया से चैनपुर के डुमरकोन, सेमरा, असंदह, मसानी, भगंदा, करकटगढ़ जलप्रपात, अधौरा के डुमरकोन, बघौता, कान्हानार, कुरुआसोत, जमुनीनार, खामकला, दीघार होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा सूअरसोत से खलियारी तक को जोड़ती है। खामकला के रामएकबाल सिंह, जमुनीनार के अजीत चेरो, दीघार के मुखिया भोलानाथ यादव, डुमरकोन के श्रीभगवान यादव, कान्हानार के रामनगीना खरवार ने बताया कि ...