सुल्तानपुर, अक्टूबर 4 -- चांदा, संवाददाता । बुधवार की आधी रात को चांदा कोतवाली क्षेत्र के कालिकागंज हाईवे फोरलेन स्थित बालाजी परिवार ढाबा पर दो पक्षो में मारपीट हुई थी। जिसमे एक पक्ष के सर्वेश यादव उर्फ़ गोलू पुत्र शोभनाथ यादव निवासी बैतीकला की मौत हो गयी थी। शुक्रवार की देर शाम सुलतानपुर से शव पोस्टमार्टम के बाद आया। पीड़ित के घर पहुंचकर सीओ ने न्याय का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान कोतवाल चांदा अशोक कुमार सिंह लम्भुआ संदीप राय कोतवाली देहात अखण्डदेव मिश्र शिवगढ़ ज्ञानेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। मृतक सर्वेश यादव दो भाइयो में। वह छोटा था, उसका अभी तक विवाह नहीं हुआ था। वह मुम्बई में बड़े भाई रमाकांत यादव के साथ रहता था। चार माह पूर्व ही मुम्बई से घर आया था। इस घटना से बूढ़े ...