चक्रधरपुर, जुलाई 6 -- चक्रधरपुर गुदडी बाजार से शनिवार की रात एक बर्तन वा जेवरात दुकान के अलवस्टर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने वा अन्य सामग्री की चोरी कर ली। जब रविवार की सुबह दुकानदार ने जब अपनी दुकान खोला तो देखा की सामान बिखरा पड़ा हुआ और अलवस्टर भी तोड़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। ओर सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नरेश जेवर वा बर्तन दुकान के मालिक पूर्व वार्ड पार्षद राजु प्रसाद कसेरा दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि में अज्ञात चोर ने अलवस्टर तोड़कर दुकान से सामग्री की चोरी कर ली। बताते चले कि इससे पहले रेलवे क्षेत्र के इतवरी बाजार में भी एक दिन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...