बिजनौर, नवम्बर 6 -- नांगल सोती। गुरुवार को गुदड़ी मेला आयोजन के साथ नांगल गंगा स्नान मेले का समापन किया गया। इस मेले में महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों, रोजमर्रा के घर के सामान की जमकर खरीदारी की। नजीबाबाद ब्लॉक क्षेत्र ही नहीं उत्तराखंड के रंजीतपुर, भिक्कमपुर, बखारपुर और राय घटी से भी मेले में श्रद्धालु पहुंचे। प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी गंगा स्नान मेले की तरह ही यह मेला भी भव्य रहा। जिसमें श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक घर के रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान की खरीदारी करते नजर आए। गुदड़ी मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा जल में आस्था की डुबकी लगाई और नौका विहार का भरपूर आनंद लिया। मेला समापन के मौके पर वीरेंद्र शर्मा ने सभी सहयोग करने वाले, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, गोताखोरों, किसान यूनियन, दुकानदारों, राजस्व प्रशास...