सीतामढ़ी, मई 1 -- सीतामढ़ी। शहर के गुदड़ी बाजार में मंगलवार रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चूरा एवं अनाज के थोक व्यापारी राधेश्याम गुप्ता के पुत्र अरुण कुमार गुप्ता के गोदाम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 450 बोरे दलहन चुराकर ले गये। चोरों ने गोदाम का मुख्य गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह गोदाम गुदड़ी बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है, जहां दिनभर व्यापारिक गतिविधियाँ जोरों पर रहती हैं। बावजूद इसके, चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी मात्रा में सामान ले जाकर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...