मेरठ, मई 24 -- मेरठ। गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा के लिए रिवीजन दाखिल किया है। दूसरी ओर, मेरठ कॉलेज गेट पर गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में 17 साल होने पर परिजनों ने शुक्रवार को मृतकों को श्रद्धांजलि दी। 23 मई 2008 को बागपत-मेरठ जिले की सीमा पर हिंडन नदी के पास कार की डिग्गी में तीन युवकों की लाश मिली थी। मृतकों की पहचान मेरठ निवासी सुनील ढाका जागृति विहार, पुनीत गिरि परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्ज्वल गांव सिरसली बागपत के रूप में हुई। तीनों मेरठ कॉलेज के छात्र थे। पुलिस जांच में सामने आया 22 मई की रात तीनों की हत्या गुदड़ी बाजार में मीट कारोबारी हाजी इजलाल कुरैशी ने भाइयों, साथियों के साथ मिलकर की। पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एक अगस्त 2024 को कोर्ट ने 10 आरोपियों ...