चक्रधरपुर, नवम्बर 9 -- सोनुवा।गुदड़ी थाना क्षेत्र लोढ़ाई के बुरुगुलिकेरा गांव रायदा वनग्राम समीप दिरीबिदी टोला जाने वाली कच्ची सड़क के पास शुक्रवार शाम को खेत से घर लौट रही एक वृद्ध महिला टुकनी लोमगा (70) की पत्थर से कुच कर हत्या करने के मामले में गुदड़ी पुलिस ने आरोपी गोमेया होरो (55) को रविवार जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी गोमेया होरो शनिवार दोपहर को गुदड़ी थाना पहुंच थाना में सरेंडर करने के साथ वृद्ध महिला की हत्या को लेकर आरोप स्वीकार किया था। गुदड़ी थाना में टुकनी लोमगा हत्याकांड में मृतक वृद्ध महिला के पुत्रबधु सुकुवारो लोमगा के बयान पर गुदड़ी थाना कांड संख्या 4/25 के तहत बीएनएस धारा 103 (i) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, हत्याकांड के बाद बेटी दसमा लोमगा डर से अपने बच्चों के साथ अपने रिस्तेदार के घर सारुगाड़ा भाग गयी खेत...