चक्रधरपुर, नवम्बर 8 -- सोनुवा।जिले में फिर से अंधविश्वास ने एक की जान ले ली। मामला गुदड़ी थाना क्षेत्र लोढ़ाई ओपी के चर्चीत बुरुगुलिकेरा गांव के समीप रायदा वनग्राम की है। रायदा वनग्राम की डायन-बिसाही के शक में वृद्ध महिला 70 वर्षीय टुकनी लोमगा की हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस इसे आपसी विवाद से हत्या करने की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा हत्या का कारण आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार शाम को बुरुगुलिकेरा गांव के गोमेया होरो (48) के द्वारा वृद्ध महिला टुकनी लोमगा की पत्थर से कुच कर हत्या करने कर दी गई। गोमेय होरो द्वारा वृद्ध महिला टुकनी लोमगा को पत्थर से कुच कर हत्या करते हुए घटना को देखा है। रायदा वनग्राम जाने वाले कच्ची पगडंडी के पास शनिवार सुबह वृद्ध महिला 70 वर्षीय टुकनी लोमगा का शव मिला है। गुदड़ी पुलिस ने ...