संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर, राहुल राय । यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद में परचम लहराने वाले ज्यादातर मेधावी गुदड़ी के लाल हैं। आधुनिकता की चकाचौंध, मोबाइल के बजाय इन मेधावियों ने नियमित क्लास, किताबों के अध्ययन के बदौलत परीक्षा में न सिर्फ परचम लहराया, बल्कि जिले के टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। टॉप टेन में शामिल वे छात्र हैं जिन्हें घर पर बहुत अधिक सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्हें तैयारी के लिए न मोबाइल फोन मिला है और न ही इंटरनेट की कोई व्यवस्था है। टॉपर छात्र, छात्रा पूरी तरह से ग्रामीण पृष्ठ भूमि से जुड़े हैं। शहरी क्षेत्र के छात्र इनसे पिछड़ गए। सारी सुविधा होने के बावजूद शहरी बच्चे सुदूर गांवों में रहने वाले इन मेधावियों से पीछे रह गए। वर्तमान समय में युवा वर्ग का विश्वास किताबों की जगह मोबाइल पर ज्यादा हो गया है। शहरी क्षेत...