नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- यूपी सरकार के प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को गोरखपुर मंडल के विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों से कार्यों में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। सर्किट हाउस में हुई बैठक में उन्होंने देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों में निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता जांचने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कई महत्वपूर्ण परियोजना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौहान ने देवरिया बाईपास, नौसड़-पैलेगंज ओवरब्रिज, हाबर्ट बंधा और हड़हवा फाटक जैसे प्रमुख न...