बक्सर, अगस्त 29 -- बोले विधायक स्टेशन रोड पर मरम्मत का लगाया गया है काम, विधायक ने किया निरीक्षण ट्रेनिंग स्कूल से पश्चिमी रेलवे गुमटी तक सड़क का हो रहा है मरम्मत कार्य फोटो संख्या- 11, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव स्टेशन रोड में लोगों से सड़क के बारे में जानकारी लेते विधायक डॉ अजीत कुशवाहा। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर से गुजर रही डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क काफी महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन हजारों यात्री वाहनों से लेकर मालवाहक ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है। यह सड़क करीब एक दशक से गड्ढों में तब्दील हो गई थी। जिस पर स्थानीय विधायक ने आवाज विधानसभा में उठाई थी। जिसके बाद इसके निर्माण को लेकर योजना स्वीकृत की गई। वहीं, 1 करोड़ 31 लाख रुपए का आवंटन किया गया। इसके बाद एनएच-120 पर कार्य शुरू कराया गया। शुक्रवार को विधायक अजीत कुशवाहा ने निर्माण कार्यो का...