लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग कराई जाएगी। पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी संस्थानों को ग्रेड दिया जाएगा। अच्छे इंस्टीट्यूट को अपने जिले के दूसरे संस्थानों का मेंटर बनाया जाएगा। यह दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों का मार्गदर्शन क्वॉलिटी में सुधार के लिए करेंगे। अच्छे संस्थानों के नव प्रयोगों को दूसरे संस्थानों में भी लागू किया जाएगा। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर पूरा जोर दिया जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा विभाग गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए यह प्रयास कर रहा है। सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग उनके यहां मूलभूत संसाधनों, परीक्षा परिणाम, संस्थान में किए जा रहे रिसर्च व नव प्रयोग, शिक्षकों के उल्लेखनीय कार्यों और प्लेसमेंट इत्यादि के मानकों की कसौटी पर कसा जाएग...