हरदोई, फरवरी 18 -- हरदोई, संवाददाता। विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अवशेष भुगतान जल्द कराएं। विलंबित भुगतान के लिए सम्बंधित की जवाबदेही होगी। विधवा पेंशन का भुगतान नियमित, कन्या सुमंगला योजना का कोई प्रकरण लंबित न रखे। पोषण समिति की बैठक में कहा कि सीडीपीओ नियमित रूप से केंद्रों की जांच करें। पोषाहार नियमित रूप से वितरित करें। टीएचआर प्लांट से नियमित रूप से पोषाहार की आपूर्ति करें, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता वाले स्टील के बर्तनों की खरीद करें। हॉट कुक्ड मील बच्चों को उपलब्ध कराएं। सैम व मैम बच्चों को सुपोषित करने के लिए विशेष प्रयास करें। एनआरसी का निर्बाध संचालन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी,लर्निंग लैब के निर्माण में तेजी, ...