पटना, दिसम्बर 5 -- पछुआ का प्रवाह बढ़ने के कारण बिहार के शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक में आंशिक सुधार आया है। शुक्रवार को राज्य का कोई भी शहर वायु गुणवत्ता की दृष्टि से खराब श्रेणी में नहीं रहा। मानकों के हिसाब से पटना सहित 23 शहरों की हवा प्रदूषित रही। अररिया में वायु गुणवत्ता सूचकांक सर्वाधिक 164 दर्ज हुआ जबकि 63 एक्यूआई के साथ समस्तीपुर की हवा सबसे बेहतर स्थिति में रही। पटना, अररिया, सासाराम, गयाजी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित 14 शहरों में मध्यम स्तर का प्रदूषण रहा जबकि बेतिया, मोतिहारी, पूर्णिया सहित नौ शहरों में संतोषजनक स्थिति रही। समनपुरा सहित पटना के छह प्रदूषण मापक स्टेशनों के अनुसार दानापुर में 164, पटना सिटी में 135, तारामंडल के पास 134, गांधी मैदान में 177, राजबंशी नगर 101 और समनपुरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 दर्ज किया गया।...