सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वाएस) और मुस्कान के तहत हुए तीन दिवसीय सर्विलायंस विज़िट में गंभीर कमियां सामने आई है। राज्य स्वास्थ्य समिति से आए नेशनल असेसर डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. उत्तम कुमार द्वारा ओपीडी, एसएनसीयू, शिशू वार्ड, लैब, ब्लड बैंक समेत दस विभागों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि केवल चार विभागों में ही डॉक्टर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान स्टाफ़ इंटरव्यू, रिकॉर्ड रिव्यू और मरीजों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि अस्पताल की क्वालिटी प्रणाली 2023 के बाद से लगभग ठप है। क्वालिटी डॉक्यूमेंटेशन, स्टाफ़ की ट्रेनिंग, साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी चीज़ों में घोर लापरवाही सामने आई। अस्पताल की कई जगहों पर गंदगी और धूल की मोटी परत मिलने से व्यवस्थाओं की पोल खुली है। डॉ. उ...