महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने इंदिरानगर वार्ड में सड़क व नाली निर्माण कार्य का जायजा लिया। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी नही होनी चाहिए। जांच में गुणवत्ता में कमी मिली तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यहां से अध्यक्ष बैकुंठपुर के मुजहना टोला पहुंची। सफाई कर्मचारियों को सड़क और नालियों की नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। बिजली लिपिक को खराब स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल के अलावा कई वार्डवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...