मेरठ, अक्टूबर 16 -- फोटो मवाना। एएस इंटर कॉलेज में गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) गाजियाबाद शाखा कार्यालय के तत्वावधान में मानक कार्निवल एवं क्वालिटी वॉक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत क्वालिटी वॉक से हुई, जिसमें लगभग 3500 छात्रों ने गुणवत्ता एवं मानकों के प्रति जनजागरुकता का संदेश दिया। रैली के उपरांत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं गुणवत्ता शपथ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सतर्कता की शपथ भी दिलाई गई। मानक कार्निवल में विज्ञान मॉडल, खाद्य पदार्थों के स्टॉल और रचनात्मक प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रहे। प्रधानाचार्य डॉ.मेघराज सिंह, इल्मा, नोडल अधिकारी कीर्ति भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, निष्ठा, विभा जैन, मीनाक्षी, निपेंद्र भटनागर, भारतीय मानक ब्यूरो गाज़ियाबाद शाखा कार्यालय के ...