श्रावस्ती, नवम्बर 4 -- श्रावस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती में मंगलवार को शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न ब्लाकों के शिक्षक संकुल के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का उद्देश्य शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयों में हो रहे नवाचारों का साझा अनुभव तथा शिक्षकों के बीच सहयोगात्मक अधिगम को बढ़ावा देना रहा। बैठक की अध्यक्षता डायट प्राचार्य ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षक संकुल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने विद्यालय स्तर पर किए जा रहे नवाचारों, शिक्षण सामग्री निर्माण और बच्चों की अधिगम प्रगति पर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर आत्माराम वर्मा, डॉक्टर गौरव, विनीत द्विवेदी, प्रहलाद नारायण, इनामुल रहमान, कर्मवीर राणा आदि शिक्षक मौजूद र...