अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, संवाददाता अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अनिल कुमार ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आगामी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में योजना, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, पथ निर्माण, विद्युत, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी, नगर निकायों, अल्पसंख्यक कल्याण, बुडको, एलएईओ सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि समीक्षा के दौरान डीएम ने योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।उन्होंने बाकी योजनाओं को शुरू करने के लिए आवश्यक...