बागेश्वर, जून 13 -- बागेश्वर। भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता को लेकर जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून द्वारा शुक्रवार को दो चरणों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस बल को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करना था। प्रथम चरण में सुबह आठ बजे पुलिस लाइन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित पुलिस बल को सार्वजनिक सुरक्षा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, फूड सेफ्टी, यातायात सुरक्षा आदि क्षेत्रों में भारतीय मानकों की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...