चंदौली, मार्च 8 -- चंदौली। जन औषधि दिवस पर शुक्रवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकत्सालय सभागार में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने किया। इस दौरान जेनरिक औषधियों के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। ताकि नागरिकों को गुणवत्ता परक जेनरिक औषधियों की उपलब्धता कम कीमत पर उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कहा कि यहां जिला अस्पताल में पहले से ही जन औषधि केन्द्र का संचालन हो रहा है। जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को प्रारम्भ करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही वहां पर भी जन औषधि केन्द्र का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। इससे सभी नागरिकों को गुणवत्ता परक जेनरिक औषधियों की उपलब...