नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न बिजली उपकरणों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को लागू करने की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति जताई है। उद्योग ने वाणिज्य मंत्री से उक्त समयसीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने 20 सितंबर, 2024 को अधिसूचित घरेलू, वाणिज्यिक और समान बिजली उपकरणों की सुरक्षा पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को लागू करने में उद्योग के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा के लिए 15 मई को मंत्री की अध्यक्षता में संबंधित पक्षों की परामर्श बैठक बुलाई थी। उद्योग ने चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किए जाने का प्रस्ताव दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...