धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में छात्रों के मेस की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने नई पहल शुरू की है। प्राचार्य ने शुक्रवार को एडमिशन इनचार्ज डॉ गणेश कुमार, डॉ एसके वर्मा, डॉ लीना सिंह, डॉ फनीभूषण और अन्य अधिकारियों के साथ नवनामांकित एमबीबीएस छात्रों के हॉस्टल का दौरा किया और छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर खाना खाया। अधिकारियों ने खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाया है। प्राचार्य ने मेस संचालक को निर्देश दिया कि खाने की गुणवत्ता हमेशा उच्च स्तर पर बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाएगा और किसी भी तरह की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेस में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों के अनुसार इस पहल का उद्देश्य छात्रों को स्वस्थ कर...