संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने जिले में निर्माणाधीन बैरक व भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में संबंधित निर्माण इकाई के संस्था प्रभारी, परियोजना प्रबंधक, एक्सईएन और निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने सभी निर्माण स्थलों का नक्शा व बुकलेट चेक करते हुए फीडबैक भी लिया। एसपी मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराए जाएं और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जांचकर्ता अधिकारी को भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को निर्धारित मानक व मात्रा के अनुसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ने यह भी जानकारी ली कि कहां-कहां कितन...